नई दिल्ली। कर्नाटक में इन दिनों सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे को लेकर हलचल जारी है। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत की तरफ से सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ अभियोजन आदेश को मंजूरी देने के बाद, भाजपा के कई नेताओं ने कथित मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की, जिससे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हो गईं।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता आर अशोक ने कहा कि बीजेपी नेताओं से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को भरोसा है कि सीएम सिद्धारमैया इस्तीफा देंगे और इसकी होड़ चल रही है, क्योंकि हर कोई अपने दावे कर रहा है।