नई दिल्ली। आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई राज्यों के बैंक में छुट्टी का एलान कर दिया गया है। वहीं, कई शहरों में बैंक खुले रहेंगे। अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि आपके शहर में बैंक बंद है या नहीं।
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे तय किया जाता है। वैसे तो बैंक हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है। इसके अलावा नेशनल हॉलिडे और क्षेत्रीय त्योहारों के अवसर पर भी बैंकों की छुट्टी रहती है। आज भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई राज्यों के बैंक बंद है।