नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ द ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन शतक जमा दिया। उनके इस शतक के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 221 रनों के साथ किया। इस शतक के साथ पोप ने एक ऐसा काम कर दिया जो टेस्ट क्रिकेट में अभी तक नहीं हुआ था।
पोप ने दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 103 रन बना लिए हैं। यहां तक पहुंचने के लिए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 103 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के अलावा दो छक्के मारे। उनके अलावा बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए 79 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली।