नई दिल्ली। रियान पराग ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई है। वह हाल ही में जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ थे। इस समय रियान दलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि, रियान अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने जो गुस्सा दिखाया उसके कारण ये दाएं हाथ का बल्लेबाज सुर्खियों में आ गया है।
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया-ए और इंडिया-बी के मैच में रियान ने टीम को संभालने के लिए पैर जमाए और अच्छी शुरुआत की। लेकिन अपनी गलती से वह आउट हो गए और बड़ी पारी नहीं खेल पाए।