इसराइल के क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में इसराइली सेना की गोलीबारी में शुक्रवार को 26 साल की एक तुर्की-अमेरिकी महिला की सिर में गोली लगने से मौत हो गई.
दोहरी नागरिकता वाली आयसेनुर एज़गी ईगी, नाबलस के पास बेइटा क़स्बे में नई यहूदी बस्ती बनाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में हिस्सा ले रही थीं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ईगी को इसराइली सैनिकों ने गोली मार दी.
इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने कहा कि इलाक़े में गोली चलने से एक विदेशी नागरिक की मौत की ख़बरों की पड़ताल की जा रही है.
शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों ने बीबीसी को बताया कि इंटरनेशनल सॉलिडेरिटी मूवमेंट के साथ हुए प्रदर्शन में ईगी पहली बार शामिल हुई थीं.