साउथ चाइना सी से उठा सुपर तूफान यागी चीन के दक्षिणी तट से टकरा गया है। तूफान ने चीन के हैनान प्रांत में दस्तक दी है। इसकी वजह से हैनान के 4 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।
तूफान यागी भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे हैनान के वेनचांग शहर से टकराया। सुपर तूफान की वजह से 250 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
यागी इस साल दुनिया का दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान है। इसकी वजह से हैनान में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया। इसके अलावा रेल और बोट सेवाएं भी रोक दी गई हैं। प्रभावित इलाकों में सभी पार्कों को बंद कर दिया गया है।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के आने से पहले ही 4,19,367 लोगों को प्रभावित इलाकों से हटा लिया गया था। इससे पहले इसी हफ्ते यागी की वजह से फिलीपींस में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इस तूफान ने और अधिक रफ्तार पकड़ ली थी। यागी तूफान हैनान और ग्वांगडोंग प्रांत से होते हुए बेइबू खाड़ी की तरफ बढ़ेगा।
उच्च स्तर की चेतावनी जारी की गई शक्तिशाली यागी तूफान की वजह से हैनान के समुद्री आपदा इमरजेंसी रिस्पोंस सिस्टम ने लेवल-1 की चेतावनी जारी की है। इमरजेंसी सिस्टम के 4 लेवल में से ये सबसे अधिक है। साथ ही मौसम विभाग ने ये अनुमान जताया है कि हैनान के उत्तरी तट पर शुक्रवार से शनिवार दोपहर तक 150-230 सेमी की तूफानी लहरें देखने को मिल सकती हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग ने तेज हवा के लिए ब्यूरोफोर्ट पैमाने पर 17 लेवल की चेतावनी जारी की है। जो इस पैमाने का सबसे आखिरी लेवल है। इसके साथ ही भारी बारिश की अलर्ट भी जारी किया गया है।
दशक का सबसे बड़ा तूफान हो सकता है यागी मौसम विभाग का अनुमान है कि ये तूफान दशक का सबसे शक्तिशाली तूफान हो सकता है। ये जुलाई 2014 में आए सुपर तूफान रामासुन से थोड़ा ही कमजोर है, जिसने फिलीपींस, दक्षिणी चीन और वियतनाम में कहर बरपाया था।