10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘NSE के बिना कोई विकसित भारत नहीं’, मुंबई में आइकॉनिक बुल स्टैच्यू का अनावरण कर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज मुख्यालय में बुल की प्रतिष्ठित प्रतिमा का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने एनएसई के एमडी और सीईओ श्री आशीषकुमार चौहान के साथ ‘द जर्नी ऑफ एम्पावरिंग 1.4 बिलियन ड्रीम्स’ नामक एक स्मारक कॉफी टेबल बुक लॉन्च की।

गौरतलब है कि एनएसई बुल की प्रतिमा ताकत, शक्ति और लचीलेपन का प्रतिनिधित्व करती है- जो गुण भारत की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं। बैल के मजबूत पैर, उभरा हुआ कूबड़ और जबरदस्त उपस्थिति देश के मजबूत वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र का प्रतीक है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …