महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने जा रही है. शिवसेना UBT नेता आनंद दुबे ने कहा कि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद चुनाव हो रहा है और बहुत खुशी हो रही है. अनुच्छेद 370 हटाने में शिवसेना का बहुत बड़ा योगदान था.
दिलचस्प है कि शिवसेना (यूबीटी) इंडिया गठबंधन में शामिल है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच पहले ही सभी सीटों पर बंटवारा हो चुका है. ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) अकेले चुनाव लड़ेगी.
सीट बंटवारे के तहत 90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.