2:59 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

महाराष्ट्र में महायुति में टेंशन! अजित पवार की NCP विधानसभा सीटों को लेकर अड़ी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच महायुति में सीटों पर बंटवारे को लेकर बैठकें हो रही है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) महायुति में 60 सीटों की मांग पर अड़ी है.

हालांकि महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी अजित पवार की एनसीपी को 50 सीटें देने पर राजी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एनसीपी को कितनी सीटें मिलती है.

सीटों को लेकर मांग के बीच एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के आवास पर बैठक हो रही है. बैठक में एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार और प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे मौजूद हैं.

ये बैठक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के बीच दो बैठकों के बाद हो रही है.

किसे कितनी सीटें?

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटे हैं. सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) करीब 160 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 60 से 70 सीटें मिल सकती हैं. कुछ सीटें छोटे दलों को दी जा सकती है.

शनिवार को नागपुर की रैली में अजित पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी की 60 सीटों पर नजर है. हमने 2019 के पिछले चुनाव में 54 सीटें जीती थीं. बता दें कि तब अविभाजित एनसीपी थी.

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में अजित पवार को झटका लगा था. उनकी पत्नी को हार का सामना करना पड़ा और सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. ऐसे में लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से ही अजित पवार ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. इन दिनों उनका फोकस महिला और मुस्लिम वोटर्स पर है.

माना जा रहा है कि महिला वोटर्स को रिझाने के लिए ही सांकेतिक तौर पर अजित पवार इन दिनों पिंक जैकेट पहन रहे हैं. उन्होंने हाल ही में लाडली बहन योजना के प्रसार के लिए राज्यसभा में यात्राएं निकाली.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …