नई दिल्ली। Shubman Gill Video: दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर से होना है। इस घरेलू टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स खेलते नजर आएंगे। वहीं, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शुभमन गिल समेत कई प्लेयर आगामी सीजन में दिखाई देंगे। इस बीच टूर्नामेंट से पहले शुभमन गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए।
Shubman Gill ने नेट्स में जमकर की बल्लेबाजी
दरअसल, भारतीय टीम इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इस सीरीज से पहले शुभमन गिल नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। गिल को मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में अभ्यास करते देखा गया। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गिल इस दौरान टेस्ट जर्सी पहने हुए बैटिंग करते हुए दिखे।