नई दिल्ली। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट 10 विकेट से गंवाने के बाद अब दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान की हालत पतली है।
दूसरे टेस्ट के आखिरी जहां बांग्लादेश को 143 रन बनाने हैं, वहीं पाकिस्तान को लाज बचाने के लिए 10 विकेट की दरकार है। टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है। ऐसे में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बाबर आजम से वीरेंद्र सहवाग की तुलना की है।