11:47 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News
Russian President Vladimir Putin attends an expanded board meeting of the Russian Prosecutor General's Office in Moscow on March 15, 2023. (Photo by Pavel BEDNYAKOV / SPUTNIK / AFP) (Photo by PAVEL BEDNYAKOV/SPUTNIK/AFP via Getty Images)

क्या गिरफ्तार होंगे Vladimir Putin? मंगोलिया पहुंचते ही उठने लगी मांग, ICC ने जारी कर रखा है वारंट

उलानबटार। Putin Arrest Demand रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज आधिकारिक यात्रा पर मंगोलिया पहुंचे हैं। पुतिन की ये यात्रा सोवियत-मंगोलिया सैनिकों की जापान पर संयुक्त जीत की 85वीं वर्षगांठ के चलते हो रही है। मंगोलिया पहुंचते ही पुतिन की गिरफ्तारी की मांग तेजी हो गई है, जिसपर पूरी दुनिया की निगाहें भी टिकी हैं।

आईसीसी के सदस्य देश से पहली मुलाकात
यूक्रेन ने भी पुतिन की गिरफ्तारी की बात कही है। दरअसल, ये मांग इसलिए हो रही है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया हुआ है और मंगोलिया इस कोर्ट का सदस्य देश है। पिछले साल पुतिन की गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) के किसी सदस्य से उनकी यह पहली मुलाकात थी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …