नई दिल्ली। MeToo rocks Malayalam film industry। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न के मामले की देशभर में चर्चा हो रही है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जस्टिस हेमा कमेटी की मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर रिपोर्ट के बाद से साउथ इंडस्ट्री हिली हुई है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली कई एक्ट्रेस को यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया गया है। वहीं, जब सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) से हेमा केमटी रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।