नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 रैप अप हो चुका है। इस सीजन को सना मकबूल ने जीता था। इसी के बाद से फैंस टीवी पर इसकी वापसी के इंतजार में हैं। टीवी के इस विवादित शो को लेकर काफी समय से ये अफवाह उड़ाई जा रही थी कि सलमान खान इस सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। इसके बाद से फैंस के बीच थोड़ी मायूसी जरूर थी।
हालांकि अब इन सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लग चुका है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के शो होस्ट ना करने को लेकर जितनी भी खबरें आ रही हैं सभी अफवाह हैं। सलमान शो का हिस्सा हैं और वो कहीं नहीं जा रहे। खबर है कि एक्टर जल्द ही इसका प्रोमो शूट कर सकते हैं।