नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अन्य स्टार किड की तरह एक्टिंग का रास्ता ना अपनाते हुए अपने लिए अलग प्रोफेशन चुना। वह एक एनजीओ चलाती हैं और अपने पापा की तरह सक्सेफुल बिजनेसमैन बनना चाहती हैं। हाल ही में नव्या का एक और बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया है जिसका खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की एक पोस्ट के जरिए किया।
दो साल नव्या करेंगी एमीबीए की पढ़ाई
नव्या नवेली नंदा को आईआईएम अहमदाबाद (IIM) में बीपीजीपी एमबीए कोर्स में दाखिला मिल गया है। श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या ने इंस्टाग्राम पर कैंपस की फोटो के साथ कई अन्य लोगों की तस्वीर शेयर की है। अब वो यहां रहकर अगले दो साल तक पढ़ाई करने वाली हैं।