10:56 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

RBI के नाम से कॉल? सतर्क नहीं रहेंगे, तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

नई दिल्ली। डिजिटल युग में साइबर क्रिमिनल पैसे ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी में से एक है, रिजर्व बैंक (RBI) के नाम पर फोन करना। इसमें अकाउंट बंद करने या वित्तीय गड़बड़ी जैसे आरोप लगाकर ओटीपी जैसी कई संवेदनशील जानकारियां मांगी जाती हैं। लेकिन, अब केंद्रीय बैंक ने अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी के साथ साझा करने से साफ मना किया है। उसने साइबर क्रिमिनल्स के ठगी करने के तरीकों को भी बताया।

साइबर अपराधी कैसे ठगी करते हैं?
साइबर ठग आरबीआई के फर्जी लेटर हेड या ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करते हैं। खुद को केंद्रीय बैंक कर्मचारी बताते हैं। यूजर को अमूमन भारी भरकम लॉटरी जीतने या सरकारी योजनाओं का लाभार्थी बनने जैसे लालच देकर फंसाते हैं। फिर उनका अकाउंट साफ कर देते हैं। आरबीआई के मुताबिक, कई बार जालसाज खुद को सरकार या फिर केंद्रीय बैंक का अधिकारी बनकर संपर्क करते हैं। उनसे सरकारी कॉन्ट्रैक्ट या योजना की आड़ में ‘सिक्योरिटी डिपॉजिट’ करने को कहते हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …