नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी से एक खास अपील की है। रैना और धोनी आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई के लिए खेले। धोनी को चेन्नई के फैंस थाला तो रैना को चिन्ना थाला बुलाते हैं। रैना चाहते हैं कि धोनी आईपीएल-2025 में भी खेलें और इसके पीछे बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरी को कारण बताया है
धोनी ने पिछले साल चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया था। गायकवाड़ की कप्तानी में हालांकि टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी।