11:55 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

ENG vs SL: गस एटकिंसन के ऐतिहासिक प्रदर्शन से इंग्लैंड ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा, मुश्किल में एशियाई शेर

लंदन : गस एटकिंसन ने बल्लेबाजी में शानदार शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी टीम का नेतृत्व करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में फंसा दिया। ला‌र्ड्स के मैदान में चल रहे टेस्ट मैच में रूट के बाद गस एटकिंसन ने शतक जड़कर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया।

इसके बाद गेंदबाजी में वोक्स, स्टोन और पोट्स के साथ मिलकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। चाय काल तक श्रीलंकाई टीम 129 रन पर सात विकेट गंवाकर बल्लेबाजी कर रही थी। कमिंदु मेंडिस 26 और प्रबत जयसूर्या शून्य पर क्रीज पर मौजूद थे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …