लंदन : गस एटकिंसन ने बल्लेबाजी में शानदार शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी टीम का नेतृत्व करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में फंसा दिया। लार्ड्स के मैदान में चल रहे टेस्ट मैच में रूट के बाद गस एटकिंसन ने शतक जड़कर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया।
इसके बाद गेंदबाजी में वोक्स, स्टोन और पोट्स के साथ मिलकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। चाय काल तक श्रीलंकाई टीम 129 रन पर सात विकेट गंवाकर बल्लेबाजी कर रही थी। कमिंदु मेंडिस 26 और प्रबत जयसूर्या शून्य पर क्रीज पर मौजूद थे।