नई दिल्ली। रहना है तेरे दिल में (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) क्लासिक कल्ट मूवीज में गिनी जाती है। 2001 में जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई तब यह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी। मगर टीवी पर प्रीमियर होने के बाद इसे काफी पसंद किया था। तब से लेकर आज तक यह फिल्म लोगों की पसंद बनी हुई है।
रहना है तेरे दिल में मूवी से दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता ने उनके करियर पर बहुत असर डाला। उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स भी छिन गए।