11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

क्यों प्रियंका-आलिया और कटरीना की फिल्म Jee Le Zaraa में हो रही देरी? जोया अख्तर ने बताया असली कारण

नई दिल्ली। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के बाद एक बार फिर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) बी-टाउन की तिकड़ी लेकर आ रहे हैं। इस बार कहानी तीन हीरोइनों के ट्रेवल की होने वाली है। साल 2021 में फरहान ने जी ले जरा (Jee Le Zaraa) की अनाउंसमेंट की थी, लेकिन अब तक फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई है।

जी ले जरा में दिखेगी हिट तिकड़ी
फरहान अख्तर की जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आने वाली हैं। फिल्म की स्टार कास्ट भी अनाउंस कर दी गई थी। तीन साल से फिल्म की शूटिंग लटकी हुई है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …