11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बदलापुर घटना का कांग्रेस ने किया निषेध

कामठी (सौमित्र नंदी) :-

ठाणे ज़िला अंतर्गत बदलापुर स्कूल में पढ़ने वाली महज़ 3 वर्ष की आयु वाली दो शालेय छात्राओं के साथ हुए यौन शौषण की घटना का निषेध करते हुए गांधी भवन के सामने जबर्दस्त निषेध प्रर्दशन किया गया. नाबालिक कन्या पर हुए अत्याचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते निषेध का बैनर थामकर छावनी क्षेत्र कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश मानसिंह यादव, उपाध्यक्ष सोमेश जेटली, शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सुरैय्या बानो, सदस्य अंकुश काटोले, सदस्य मोहम्मद नासीर आदि खड़े होकर शामिल रहें.
उन्होंने कहा कि अगर वे महिलाओं को हर महीने पंद्रह सौ रुपए देंगे, तो महिलाएं महायुति सरकार को वोट देंगे, उन्हें ऐसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए, महिलाएं सबसे पहले सुरक्षा चाहती हैं. जब वे सुरक्षित महसूस करेंगी, ऐसी योजनाएं लाई जा सकती हैं. चुप रहने से अब कुछ नहीं होगा, प्राथमिकता हमारी माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा की है.

About thenewsnowdigital

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …