कामठी (सौमित्र नंदी) :-
महाराष्ट्र के नासिक के सरला द्वीप के महंत रामगिरी ने हजरत मोहम्मद साहब को लेकर विवादास्पद बयान दिए जाने पर लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष हैं. इसी कड़ी में रनाला स्थित नौशाही कमेटी सईद नगर मुस्लिम समुदाय के लोग ग्राम पंचायत सदस्य आमिर ख़ान के नेतृत्व में नया कामठी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद पोरे से मिलकर महंत रामगिरि महराज के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि नासिक हरिनाम सप्ताह मौजे पांचाले तहसील सिन्नर ज़िला नासिक (महाराष्ट्र) में चल रहे सप्ताह के उपदेश के दौरान गिरी महाराज ने दर्शकों को लाइव संबोधित करते हुए हमारे नबी की शान में गुस्ताखी की है. मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है. अपने नबी की शान में गुस्ताखी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने गिरी महाराज की इस हरकत पर कड़े शब्दों में निंदा की और फांसी की मांग की.
शिकायतकर्ताओं में मोहम्मद दानिश रजा, साहिल ख़ान, सोहेल अंसारी, अशरफ़ ख़ान मोहसिन खान, हफीज सज्जाद, शाहिद अहमद, सईद नासिर, गुलाबभाई, फिरोज़ ख़ान, रजा कुरैशी, सोनूभाई, मुफ्ती मेहमूद, सलीम कव्वाल, हारून अंसारी, वसीमभाई आदि प्रमुखता से मौजूद रहे.