1:54 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

उघैती क्षेत्र के गांव सराय बरोलिया निवासी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

थाना उघैती क्षेत्र के गांव सराय बरोलिया निवासी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया दिनदहाड़े की घटना से क्षेत्र में फैली दहशत सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और तमाम ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े

सिलहरी – ps patel

आज दिनांक 19-11-2023 को थाना उघैती क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सराय बरोलिया है के निवासी सुभाष शर्मा (उम्र लगभग 55 वर्ष) अपने ही ट्यूबबेल पर आज लगभग 11:30 के आसपास उनके चचेरे भाई भी खेत में काम कर रहे थे उन लोगों ने बताया कि उनका लड़का सचिन, इनके द्वारा 9 बीघा जमीन बेचने से नाराज था कुल 11 बीघा जमीन बताई जाती है इनकी है, उन्होंने गांव के किसी व्यक्ति को बेची थी इसी कारण से नाराज़ था आज तमंचे से गोली मार करके हत्या कर दी है। जो मौके पर हैं उन्होंने बताया कि सचिन को और उसके साथ गांव के कुछ अन्य लोगों को भी साथ में होना बताया गया है, इस संदर्भ में थाना उघैती पर हत्या का अभियोग, परिजनों से वार्ता कर पंजीकृत करके जो लोग दोषी होंगे उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …