थाना उघैती क्षेत्र के गांव सराय बरोलिया निवासी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया दिनदहाड़े की घटना से क्षेत्र में फैली दहशत सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और तमाम ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े
सिलहरी – ps patel
आज दिनांक 19-11-2023 को थाना उघैती क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सराय बरोलिया है के निवासी सुभाष शर्मा (उम्र लगभग 55 वर्ष) अपने ही ट्यूबबेल पर आज लगभग 11:30 के आसपास उनके चचेरे भाई भी खेत में काम कर रहे थे उन लोगों ने बताया कि उनका लड़का सचिन, इनके द्वारा 9 बीघा जमीन बेचने से नाराज था कुल 11 बीघा जमीन बताई जाती है इनकी है, उन्होंने गांव के किसी व्यक्ति को बेची थी इसी कारण से नाराज़ था आज तमंचे से गोली मार करके हत्या कर दी है। जो मौके पर हैं उन्होंने बताया कि सचिन को और उसके साथ गांव के कुछ अन्य लोगों को भी साथ में होना बताया गया है, इस संदर्भ में थाना उघैती पर हत्या का अभियोग, परिजनों से वार्ता कर पंजीकृत करके जो लोग दोषी होंगे उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।