गांव मनिकापुर कौर में आयोजित रामलीला मेला का शुभारंभ करते दातागंज ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह अंकित भैया
मूसाझाग । गांव मनिकापुर कौर के ब्रह्मदेव महाराज के देवस्थान परिसर के सामने आदर्श क्लब के तत्वावधान में श्री रामलीला नाट्यमंचन एवं मेला का शुभारंभ हो गया। शुभारंभ दातागंज ब्लाक प्रमुख अत्येंद्र विक्रम सिंह अंकित भैया ने फीता काटकर किया।
मास्टर सहित मेला कमेटी ने भगवान श्री राम की झांकी की आरती उतारी। इसके बाद मेला कमेटी की ओर से अंकित भैयाका स्वागत फूल माला पहनकर किया गया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए अमित कुमार सिंह ने कहा, मेला भाईचारे का प्रतीक है एवं रामलीला मर्यादाओं का पाठ पढ़ाती है। इसलिए रामलीला मेला का प्रेम पूर्वक आनंद लें। माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद नाट्यमंचन में नारद मोह लीला का मंचन किया गया। प्रभु श्री राम का जन्म होते ही अयोध्या वासी झूम उठे। इस मौके पर थाना अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह एस आई सीताराम यादव
हरीश अर्जुन प्रभात श्रीवास्तव आदि पुलिसकर्मी मौजूद है मेला कमेटी
पप्पू सिंह विपिन सिंह शिव कुमार सिंह प्रधान राम खिलाड़ी चेतन पाठक अशोक शाक्य डब्लू सिंह अशोक मास्टर धीरेंद्र यादव तालेवार सिंह यादव बिलाल जाटव शिवम यादव अनिल मौर्य आदि लोग मौजूद रहे
Check Also
विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …