बदायूं- जनपद में भाई बहन के प्यार का प्रतीक भैयादूज का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया गया। घरों में बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर भाईयों की लम्बी उम्र की कामना करते हुए मुंह मीठा कराया तो भाईयों ने बहनों को उपहार देकर उनका आर्शीवाद लिया। बहने तैयार होकर भाई के तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। व उनकी लम्बी उम्र की कामना के साथ त्योहार मनाया।
Check Also
मोदी सरकार के दो बड़े फैसले… बढ़ाई जूट की MSP, तो 5 साल और चलेगा ये मिशन
केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लेते …