11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत बालिकाओ ने की अपने हक की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ

महिला कल्याण विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत आज दिनांक 07.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह की अध्यक्षता में हक की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कार्यक्रम का आयोजन सम्मेलन कक्ष में केदार नाथ महिला इन्टर कॉलेज की छात्राओं के साथ आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनेकों.अनेक प्रश्न पूछे जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, लिगानुभेद, समान अवसर, सामाजिक मान्यता, सुरक्षित भविष्य, उच्च शिक्षा सफलता के मूलमंत्र, सामाजिक कुरितियों पर विजय, भविष्य का कैरियर आदि से सम्बन्धित विषयों पर आधारित थें। भिन्न स्तरों से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बहुत संजीदगी पूर्वक दिया गया। सफलता के मूलमंत्र के क्रम में अपना स्वयं का उदाहरण देते हुये बताया कि मै एक सामान्य परिवार से हॅू परन्तु मैने अपने मन में यह ठान लिया था कि अपने जीवन में एक ऐसा मुकाम हासिल कर सकू जिसके माध्यम से मै समाज के लिये कुछ कर सकूं जिसका परिणाम आज आपके सामने है। बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये यह कहा कि आप सभी लोग अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और निरन्तर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें आप लोगो को कभी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडे तो वेझिझग सरकार द्वारा उलब्ध करायी गयी हेल्प लाइनों जैसे 112, 181, 1090 1930 एवं 1098 का प्रयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है फिर भी कभी आपकों ऐसा प्रतीत होता है कि मुझ से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान कराना चाहे तो उसके लिये मै हमेशा उपलब्ध हॅू। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य आदि पर वृहद रुप से प्रकाश डालते हुये लोगों से अनुरोध किया गया कि आप सभी स्वयं एवं अन्य लोगों को योजना के बारे में बताते हुये इसका लाभ अधिक से अधिक ले। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, महिला थानाध्यक्ष सीमा सिंह संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, कनिष्ठ सहायक राजकुमार, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र छवि वैश्य, सामाजिक कार्यकर्ता भमरपाल सिंह, कमल शर्मा चाइल्डलाइन, अमरेन्द्र कुमार यूनिसेफ, डॉ अमलेश कुमारी प्रधानाचार्य केदारनाथ महिला इन्टर कॉलेज, प्रवीण रानी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, मीनाक्षी अध्यापिका तनु एवं मन्जू शर्मा महिला आरक्षी महिला थाना, सहित विद्यालय एवं महिला थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

मोदी सरकार के दो बड़े फैसले… बढ़ाई जूट की MSP, तो 5 साल और चलेगा ये मिशन

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लेते …