11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

प्राचार्य डाइट मुनेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बदायूं द्वारा आयोजित परिषदीय नोडल संकुल शिक्षक एवं परियोजना की सुपरवाइजर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डाइट, बदायूं मुनेश कुमार ने शिक्षा की देवी सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 एकेडमिक ढांचा पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री अमित शर्मा सेवारत प्रभारी, डायट, बदायूं ने क्षमता संवर्धन हेतु अपने विचार रखें। प्री- प्राइमरी शिक्षा से संबंधित 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेंडर मैन्युअल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमता संवर्धन हेतु ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं के तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 6 नवंबर,2023 से 8 नवंबर,2023 तक चलेगा दिलीप कुमार प्रशिक्षण प्रभारी, डाइट, बदायूं के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ उन्होंने बुनियादी अवस्था, प्राथमिक अवस्था, माध्यमिक अवस्था, उच्च अवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला। संदर्भ दाता पीयूष कुमार ने चहक, परिकलन, कलांकुर, यूनिट, सप्ताह और थीम्स के बारे में समझाया। रुद्राक्ष उपाध्याय (सहायक अध्यापक) ने भी प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जमीर अहमद, राजीव कुमार जौहरी, रिजवाना बानो, तारा देवी, राजेंद्र सिंह गुलाटी, कामिनी राठौर, नौशाद अली, डॉ अमिता, इसरार अली, सीता मौर्या, पूनम यादव, मंजू वर्मा, ममता कनौजिया, महालक्ष्मी सक्सेना, गीता यादव, विभा वर्मा, ममता जोशी, विजय पाल, सुभाष चंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार पाठक, मानसी राठौर, ममता देवी, सुनीता देवी, पार्वती देवी, अवनीश कुमार वर्मा, राधा यादव, गौरव कुमार सिंह, राजेश कुमार, श्रीमती कमलेश, अंशुल कुमार, मनीष कुमार, शिव प्रताप सिंह, नवनीत कुमार, नीलम अवस्थी, संतोष कुमारी, देवेंद्र कुमार, अंकुश गुप्ता, विजयलक्ष्मी आदि उपस्थित रहे। आज के प्रशिक्षण का समापन राष्ट्रीयगान कराके किया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

मोदी सरकार के दो बड़े फैसले… बढ़ाई जूट की MSP, तो 5 साल और चलेगा ये मिशन

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लेते …