11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संविलियन विद्यालय कथरा खगेई का किया निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संविलियन विद्यालय कथरा खगेई का किया निरीक्षण

मूसाझाग विकासखंड जगत के ग्राम कथरा खगेई मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इंचार्ज अध्यापक अनिरुद्ध शर्मा से कहा कि एस.एम.सी .की बैठक नहीं होती है उस बैठक को समय पूर्वक किया जाए।

एस.एम.सी. अध्यक्ष सिनोद शाक्य ने बताया कि 2018 से विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट से जो पैसा आता है उसका प्रयोग सही रूप से नहीं किया गया और विद्यालय की रंगाई पुताई भी नहीं की गई।इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया ने ई0 प्र0अ0 अनिरुद्ध शर्मा को समस्त अभिलेख लेकर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा।विद्यालय की भौतिक स्थिति पर उनके द्वारा असन्तोष व्यक्त किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने
शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देकर बढ़ाया जाए। उन्होंने समस्त शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को मेहनत से पढ़ाया और बच्चों से कहा पढ़ाई पर सभी बच्चे ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने में हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रतिदिन बच्चों को अपने जिले, प्रदेश, देश की महान विभूतियों के बारे में बताया जाए, साथ ही नवाचारी प्रयास किए जाएं, ताकि बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडा जा सके। प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। विद्यालय में विभिन्न प्रकार की उपलब्ध पाठ्य सामग्री से पठन-पाठन के समय उसका नियमित उपयोग किया जाए।
मनोज यादव मूसाझाग

About thenewsnowdigital.com

Check Also

मोदी सरकार के दो बड़े फैसले… बढ़ाई जूट की MSP, तो 5 साल और चलेगा ये मिशन

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लेते …