बिसौली। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने सभागार में आयोजित बैठक में सभी बीडीओ, सीडीपीओ, पूर्ति विभाग व कोटेदारों को पात्र कार्डधारकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित आयुष्मान भव योजना के तहत छ: या उससे अधिक यूनिट वाले पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं। इसके अलावा साठ वर्ष से अधिक वृद्ध लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।
