11:48 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

जनपद में चलेगा विशेष निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान

बदायूँः 03 नवम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में निराश्रित गो-संरक्षण एवं जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि शासन के निर्देशों पर जनपद में 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक विशेष 60 दिन का निराश्रित गौर संरक्षण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशेष इस अभियान में शत प्रतिशत निराश्रित गोवंश पकड़े जाएंगे।
डीएम ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित गोवंश पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर युद्ध स्तर पर पकड़ने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में हॉटस्पॉट चिन्हित कर वहां से निराश्रित गोवंश पड़कर गौशालाओं में रखने की कार्रवाई करें।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त गौशालाएं आवश्यक संसाधन साहित क्रियाशील होनी चाहिए। सड़कों पर निराश्रित गोवंश घूमते नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। गौशालाओं में चारा, पानी, भूसा, छाया आदि आवश्यक व्यवस्थाओं सहित ठंड एवं बीमारियों से बचाव के भी उपाय किए जाएं। इस अवसर पर एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निरंकार सिंह, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, पीडी डीआरडीए बलराम कुमार सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

मोदी सरकार के दो बड़े फैसले… बढ़ाई जूट की MSP, तो 5 साल और चलेगा ये मिशन

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लेते …