11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बाबा फुलसंदे वाले महाराज का तीन दिवसीय सत्संग का समापन

गुरुद्वारा हाल जोगीपुरा में चल रहे बाबा फुलसंदे वाले महाराज का तीन दिवसीय सत्संग का आज गुरुवार को समापन हो गया। सत्संग के समापन दिवस पर संत महापुरुष ने कहा कि सत्य की कभी हार नहीं होती, सत्य के मार्ग पर चलने वाले सदैव मंजिल को प्राप्त करते हैं ।
बाबा ने राजा हरिश्चंद्र से संबंधित एक प्रसंग के माध्यम से बताते हुए कहा कि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र ने विषम परिस्थितियों में भी अपने धर्म और सत्य का पालन किया । अंत में सत्य की जीत हुई। सब कुछ खोने के बाद भी राजा हरिश्चंद्र ने सत्य का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा मनुष्य को कभी निराश नहीं होना चाहिए कितनी भी विषम परिस्थितियाँ क्यों न हों, साथ ही कहा कि भ्रमों से रहित निर्मल दृष्टि वाले व्यक्ति ही अंधकार से निकलकर परमात्मा की शरणागत रूपी प्रकाश को प्राप्त कर पाते हैं । सत्य और असत्य को पहचानने वाले संशय रहित रहते हैं और पृथ्वी पर रहते हुए भी दिव्य लोक के अधिक करीब रहते हैं। किसी भी वस्तु का कोई भी रूप हो हमें उसके पीछे के सत्य को देख लेना ही सच्चा ज्ञान है। जो आत्माएं पृथ्वी पर सत्य का ज्ञान प्राप्त कर लेती हैं वह आवागमन से मुक्त हो जाती हैं।
कार्यक्रम के संयोजक अशोक खुराना ने बाबा के प्रति अपने श्रद्धा भाव प्रस्तुत करते हुए कहा –
एक नहीं यह सैकड़ों, मिलते हमें प्रमाण ।
सद्गुरु बिन संभव नहीं, मानव का कल्याण ।।
सत्संग के अंतिम दिवस भक्तों ने बाबा को फूलमालायें पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शिव गुप्ता, अमन धींगड़ा, सुमित मिश्रा, प्रमोद शंखधार, सुशील ग्रोवर, विष्णु देव चांडक, राजीव भारद्वाज, गिरधारी सिंह राठौर, गुरु चरण मिश्र, जगदीश सरन शर्मा, देवेंद्र सिंह, महावीर शर्मा, राम औतार मिश्र, सुभाष सिंह, सुरेन्द्र नाज़ आदि भक्तगण उपस्थित रहे ।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

मोदी सरकार के दो बड़े फैसले… बढ़ाई जूट की MSP, तो 5 साल और चलेगा ये मिशन

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लेते …