अमेरिका में अवैध आव्रजन के खिलाफ अभियान चलाने संबंधी सूचना लीक होने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप योजना पर पुनर्विचार कर रहे हैं। मीडिया में यह सूचना आई थी कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तत्काल बाद सोमवार को आव्रजन के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरुआत शिकागो से हो सकती है। न्यूयॉर्क का मियामी भी आव्रजन अभियान की सूची में शामिल था। ट्रंप के बॉर्डर जार टॉम होमन ने शनिवार को वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि ट्रंप का आने वाला प्रशासन अगले हफ्ते शिकागो में आव्रजन छापे की योजना पर पुनर्विचार कर रहा है।
इसकी वजह विवरण का लीक होना है। अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (आईसीई) के पूर्व कार्यवाहक निदेशक होमन ने कहा कि नए प्रशासन ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा, हम इस लीक पर गौर कर रहे हैं और उसके अनुसार फैसला लेंगे। आईसीई ने इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों मीडिया में यह खबर आई थी कि ट्रंप शपथ के साथ ही देशभर में अवैध आव्रजन के खिलाफ अभियान चलाएंगे। इसके लिए एजेंसियां तैयारी कर चुकी हैं। वाल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग ने अभियान को अंजाम देने के लिए 100-200 अधिकारियों को लगाया है। हफ्ते भर चलने वाले इस अभियान के बाद अवैध आव्रजन के आरोपियों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा।