बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार (17 जनवरी) को एक दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया. उन्होंने कहा कि कलाकारों पर इस तरह का हमला बिल्कुल गलत है और यह समाज के लिए एक चिंताजनक संकेत है.
एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि यह मामला बहुत ही दुखद और दर्दनाक है. कलाकारों पर इस तरह के हमले कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकते. यह घटना पूरी तरह से गलत है और हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, चोरी के उद्देश्य से आरोपी ने यह कदम उठाया था.
‘भविष्य में ऐसे घटना नहीं होने देंगे’
एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनी जिम्मेदारी पूरी करेगी और भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होने दी जाएगी.
‘पुलिस मामले की कर रही जांच’
जहां एक तरफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, वहीं मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने इस पर अलग बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस समय तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमले के बाद आरोपी का सुराग जुटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है और आरोपियों तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.