2:02 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

क्या चोरी नहीं था हमलावर का इरादा? Kareena Kapoor ने पुलिस को दिए बयान में किया खुलासा

नई दिल्ली। सैफ अली खान पर हुए हमले (Saif Ali Khan Attack) की जांच में नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। संदिग्ध हमलावर फरार जरूर है, लेकिन उससे जुड़ी सीसीटीवी फुटेज लगातार सामने आ रही है। सैफ केस की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बयान दर्ज किया। शुक्रवार की शाम पुलिस उनके आवास पर पहुंची और घटना से जुड़े तमाम सवाल किए। एक्ट्रेस करीना की स्टेटमेंट के बाद मामले और हमलावर से जुड़े कई बड़े खुलासे हुए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि करीना कपूर ने बयान में हमलावर से जुड़ी कई जानकारी दी है। करीना ने अपने बयान में कहा है कि हमलावर काफी आक्रामक था। बता दें कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि सैफ के घर में घुसने वाले संदिग्ध का इरादा चोरी था। हालांकि, अब करीना की स्टेटमेंट से इस बात का अनुमान लग गया है कि हमलावर किस उद्देश्य से आया था।

हमलावर ने नहीं चुराई सामने रखी ज्वेलरी
सैफ अली खान की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी कि हमलावर बहुत ज्यादा आक्रामक था और उसने हिंसक हाथापाई की, लेकिन अपराधी ने सामने रखी ज्वेलरी को छुआ तक नहीं। एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी है कि उनका परिवार किसी तरह से वहां से निकलकर इमारत की 12वीं मंजिल पर जाने में कामयाब रहा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …