बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले सिर्फ एक दिन दूर है। बिग बॉस विनर की घोषणा के बाद दर्शकों को एक और बढ़ा सरप्राइज मिलने की उम्मीद है। यह सरप्राइज करण की ओर से होगा। जरा सोचिए वह क्या हो सकता है।
करण का होगा सरप्राइज
कथित तौर पर करण वीर मेहरा ने बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के ठीक बाद कुछ खास करने का वादा किया है। हालांकि, इन सभी कंटेस्ट्स में से अपने घर ट्रॉफी कौन ले जाएगा, ये तो 19 जनवरी को ही पता लगेगा, लेकिन ग्रैंड फिनाले के बाद दर्शकों को एक सरप्राइज जरूर मिलने वाला है। घर में शिल्पा शिरोडकर के ना होने की वजह से करण और चुम को एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने और एक दूसरे के करीब आने का मौका मिल रहा है। कथित तौर पर करण ने चुम को बताया कि उनके लिए एक रोमांटिक प्रपोजल आने वाला है।
करण ने चुम के लिए अपनी भावनाओं को किया स्वीकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाथ थामे बैठे करण ने चुम से पूछा कि क्या उसे अभी भी उससे पूछना है कि क्या वह उसे चाहती हैं। करण ने कहा वह बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के ठीक बाद उसके लिए अपने घुटनों पर बैठ जाएंगे। करण ने कहा, “सलमान सर ने कहा है कि चुनाव हमेशा तुम्हारा है। मुझे चुम दरांग चाहिए।”
चुम ने करण का किया धन्यवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुम ने बिग बॉस 18 में अब तक आने के लिए करण के समर्थन को क्रेडिट दिया। उनका मानना है कि अगर शो में करण नहीं होते, तो वह घर से बाहर होतीं। दिलचस्प बात यह है कि करण भी ऐसा ही महसूस करते हैं और उन्होंने चुम को अब तक के सफर में उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।