कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में जंगल की आग ने ऐसी तबाही मचाई है, जैसी यहां के लोगों ने इतिहास में पहले कभी नहीं देखी होगी. इसकी जद में हॉलीवुड की हस्तियां और पूरी पहाड़ी तक आ गई है. अब इस तबाही के लिए जिम्मेदार एक संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजेलिस के वेस्ट हिल्स से एक बेघर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह वेस्ट हिल्स इलाके में भयंकर कैनेथ फायर के मामले से संबंधित है. इस आग ने गुरुवार दोपहर इलाके में तबाही मचा दी थी. इससे आसपास के कई हिस्सों में दहशत फैल गई .
कैसे फैली कैनेथ फायर
स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग इस घटना को संभावित अपराध मानकर जांच कर रहे हैं. गुरुवार दोपहर के करीब वेस्ट हिल्स के विक्ट्री ट्रेलहेड से यह आग शुरू हुई और देखते ही देखते 800 एकड़ क्षेत्र में फैल गई. लॉस एंजेलिस फायर चीफ क्रिस्टिन क्राउली ने बताया कि आग पर अब काबू पाया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे के कारणों की जांच जारी है.