संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत ने सोमवार को यमन के हाउती आतंकवादियों को इजरायल पर मिसाइल हमला बंद करने की अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका भी वही हश्र होगा जो हमास, हिजबुल्ला और सीरिया के बशर अल-असद का हुआ है।
हाउती के ने इजरायल पर दागे ड्रोन और मिसाइलें
हाउती आतंकवादियों को ईरान का समर्थन हासिल है। इजरायली राजदूत ने तेहरान को यह भी चेतावनी दी कि इजरायल के पास ईरान सहित मध्य पूर्व में किसी भी लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता है। इजरायल ईरान समर्थित संगठन द्वारा किए गए हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। हाउती आतंकियों ने बार-बार इजरायल की ओर ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं।