नई दिल्ली:अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले पुजारियों और ग्रंथियों के लिए पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है। केजरीवाल ने सोमवार को स्कीम की घोषण करते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद इन्हें हर महीन 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। अब इस योजना पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। दिल्ली बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से केजरीवाल की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें चुनावी हिंदू बताया है। दिल्ली बीजेपी ने पूछा कि केजरीवाल को अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?
योजना पर बीजेपी का कटाक्ष
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के एक्स हैंडल से आज एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में आप सरकार की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर निशाना साधा है। बीजेपी अरविंद केजरीवाल की एक एडिटेड तस्वीरर पोस्ट कर लिखा कि चुनावी हिंदू केजरीवाल जो
➤जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा
➤जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे
➤जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले
➤जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही
इसके बाद बीजेपी ने पूछा कि उन्हें अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?