2:59 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

किम जोंग को भारी पड़ रही पुतिन की मदद, यूक्रेन ने पकड़ा उत्तर कोरियाई सैनिक

दक्षिण कोरिया। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से उत्तर कोरिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। यूक्रेन ने उत्तर कोरिया के एक सैनिक को पकड़ लिया है। किम जोंग ने रूस की मदद के लिए अपने सैनिक भेजे हैं। ये सैनिक यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूसी सेना की मदद कर रहे हैं। इन्हीं सैनिकों में से एक सैनिक घायल अवस्था में यू्क्रेन के पास है। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है। अब किम जोंग के लिए अपने सैनिक को सुरक्षित बाहर ला पाना बेहद मुश्किल होगा।

प्योंगयांग ने रूस की सेना को मजबूत करने के लिए हजारों सैनिकों को तैनात किया है, जिसमें कुर्स्क सीमा क्षेत्र भी शामिल है, जहां यूक्रेन ने अगस्त में सीमा पर अचानक घुसपैठ की थी।

यूक्रेन ने पकड़ा घायल उत्तर कोरियाई सैनिक
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने एक बयान में कहा, एक घायल उत्तर कोरियाई सैनिक को पकड़ लिया गया है।

दक्षिण कोरियाई खुफिया सूत्र ने एएफपी को बताया कि सैनिक को यूक्रेनी सेना ने पकड़ लिया है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उसे कहां से पकड़ा गया, यह पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को यह पुष्टि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के उस बयान के कुछ दिनों बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अब तक लगभग 3,000 उत्तर कोरियाई सैनिक “मारे गए हैं या घायल हुए हैं” क्योंकि वे रूसी सैनिकों के साथ युद्ध में शामिल हुए थे।

दक्षिण कोरिया की खुफिया सेवा ने पहले उत्तर कोरियाई नागरिकों की मृत्यु या घायल होने की संख्या 1,000 बताई थी और कहा था कि इतनी अधिक हताहत दर का कारण युद्ध के लिए अपरिचित वातावरण तथा ड्रोन हमलों का मुकाबला करने की उनकी क्षमता का अभाव हो सकता है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …