नई दिल्ली। इम्तियाज अली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अब तक के अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया है। सबसे खास बात उनकी मूवीज की ये होती है कि जितना वो फिल्म की कहानी पर मेहनत करते हैं, उतना ही वो उनके गानों पर भी करते हैं। आज भी लोगों के बीच उनकी फिल्मों के गाने काफी पसंद से सुने जाते हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि इम्तियाज की नई फिल्म में साउथ एक्टर फहाद फासिल काम करने वाले हैं। अब क्रिसमस डे के दिन को और भी स्पेशल बनाते हुए उन्होंने इसके टाइटल के बारे में भी बताया दिया है जो इस्तांबुल से जुड़ा हुआ है।
क्या है फिल्म की टाइटल?
इम्तियाज अली हाल में मीडिया के साथ बातचीत के लिए सामने आए थे। हॉलीवुड रिपोटर के साथ चैट के दौरान उन्होंने बताया कि यह अनाउंसमेंट हो चुकी है, लेकिन यह अपने समय से थोड़ा आगे की बात है। निर्देशक ने कहा कि एक फिल्म है जिसका फिलहाल उन्हें ये नहीं पता की वो अगल होगी की नहीं, लेकिन वो एक फिल्म काफी समय से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा इसका नाम होगा ‘द इडियट ऑफ इस्तांबुल’। इस खबर के बाहर आते ही फैंस खुशी से झूमने लगे हैं।