2:57 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

युद्ध विराम में हो रही देरी, इजरायल-हमास ने एक-दूसरे को ठहराया दोषी

यरुशलम। फलस्तीनी आतंकी समूह हमास और इजरायल ने युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने में विफलता के लिए बुधवार को एक-दूसरे को दोषी ठहराया। हालांकि दोनों पक्षों ने पिछले दिनों में इस दिशा में प्रगति दर्शाई थी।

हमास ने कहा कि इजरायल ने पीछे हटने, युद्धविराम, कैदियों एवं विस्थापितों की वापसी से जुड़ी नई शर्तें रख दी हैं जिसकी वजह से समझौते पर पहुंचने में देरी हो रही है। उसका कहना है कि वह लचीलापन दिखा रहा है और कतर एवं मिस्त्र की मध्यस्थता में हुई वार्ता गंभीर थी।

नेतन्याहू बोले- झूठ बोल रहा हमास
जवाब में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आतंकी संगठन हमास लगातार झूठ बोल रहा है, पहले से बनी सहमति से मुकर रहा है तथा वार्ता में कठिनाइयां पैदा कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि इजरायल बंधकों को वापस करने के अथक प्रयास जारी रखेगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …