2:57 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

केंद्र ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, कई मंत्रालयों के सचिव बदले

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की शीर्ष नौकरशाही में आधा दर्जन मंत्रालयों में फेरबदल करते हुए करीब डेढ़ साल पहले अशांत मणिपुर को संभालने के लिए भेजे गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को फिर से दिल्ली बुलाते हुए उन्हें शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव की नई जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में इस पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के. संजय मूर्ति को देश का नया नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) बनाए जाने के बाद यह पद खाली पड़ा था।

छह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले
फिलहाल इसका जिम्मा शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा सचिव संजय कुमार के पास है। आईआईटी कानपुर से पढ़े जोशी मणिपुर कैडर के 92 बैच के आईएएस अधिकारी है। केंद्र सरकार ने इसके साथ छह और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के भी तबादले दिए है। इनमें कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह को केंद्रीय कार्मिक और पेंशन मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। शाह केरल कैडर की 91 बैच की अधिकारी है।

राजस्व विभाग के सचिव बने अरुणिश चावला
वहीं रसायन व उर्वरक मंत्रालय के फार्मा विभाग के सचिव अरुणिश चावला को वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है। राजस्व सचिव रहे संजय अग्रवाल को हाल ही में रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया गया था। इसके साथ ही चावला को संस्कृति मंत्रालय के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चावला बिहार कैडर के 92 बैच के अधिकारी है।

प्रशासनिक फेरबदल में केंद्र ने जिन और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है, उनमें संजय सेठी को अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव बनाया गया है। वहीं अब तक इस पद रहीं नीलम शमी राव को कपड़ा मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। संजय सेठी जहां महाराष्ट्र कैडर के 92 बैंच के अधिकारी है, वहीं नीलम शमी राव मध्य प्रदेश कैडर की 92 बैंच की अधिकारी है।

अमित अग्रवाल के पास फार्मा विभाग की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ कैडर के 93 बैंच के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को यूआईएआई के सीईओ की जगह अब रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मा विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि हरियाणा कैडर की 93 बैच के आईएएस अधिकारी नीरजा शेखर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विशेष सचिव की जगह अब डीपीआईआईटी के तहत आने वाले राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी) का महानिदेशक बनाया गया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …