12:20 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘वह कमाल की एक्ट्रेस हैं,’ Dune Prophecy की एक्ट्रेस ने Tabu की जमकर की तारीफ

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें तब्बू का नाम जरूर शामिल होगा। अपने एक्टिंग करियर में तब्बू ने कई शानदार मूवीज के जरिए दर्शकों का दिल जीता है। हिंदी सिनेमा में पिछले करीब 3 दशक से वह बतौर एक्ट्रेस राज करती आ रही हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी की छाप छोड़ी है। जिसका ताजा उदाहरण इस साल ओटीटी पर रिलीज होने वाली हॉलीवुड वेब सीरीज ड्यून-प्रोफेसी के तौर पर लिया जा सकता है। इस सीरीज में तब्बू के साथ दिखने वालीं अंग्रेजी फिल्म अभिनेत्री एमली वॉटसन ने अब तब्बू की तारीफ की है।

तब्बू को लेकर बोलीं ड्यून एक्ट्रेस एमली
ड्यून- प्रोफेसी में एलमी वॉटसन ने तब्बू के साथ स्क्रीन को शेयर की। वेब सीरीज में दोनों के किरदार काफी अहम रहे थे। एमली ने तब्बू के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है और बताया है कि असल जिदंगी में वह कैसी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एमली ने इस बारे में खुलकर चर्चा की है और कहा है-

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …