वाशिंगटन। चेन्नई में जन्मी कैटलिन सैंड्रा नील (19) ने न्यूजर्सी में ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ खिताब जीत लिया है। वे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। इलिनोय की संस्कृति शर्मा ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ और वॉशिंगटन की अर्शिता कठपालिया ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ बनीं।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं कैटलिन
भारतीय अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती हैं। कैटलिन कहती हैं कि मैं अपने समुदाय पर सकारात्मक स्थायी प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिला सशक्तिकरण और साक्षरता पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।