12:22 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Tanaav 2: कौन हैं ‘फरीद मीर’ का किरदार निभाने वाले Gaurav Arora?

नई दिल्ली। Gaurav Arora Tanaav 2: असुर में केसर भरद्वाज से ऑडियंस के दिलों में बसने वाले गौरव अरोड़ा ओटीटी वेब सीरीज तनाव के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं। अभिनेता को लोग एक्टिंग के साथ साथ उनकी आवाज के लिए भी पसंद करते हैं। हाल ही में एक्टर ने तनाव में काम करने और शूटिंग से जुड़े अपने अनुभवों पर खुलकर बात की साथ ही बताया कैसे उन्हें फरीद मीर का रोल ऑफर हुआ।

गौरव अरोड़ा को आप में से कई लोगों ने फेमस साइकॉजिकल थ्रिलर सीरीज असुर में देखा होगा जहां उन्होंने अपनी आवाज से सबके दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी। तनाव के सीजन 2 में फरीद मीर के रोल पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि शो के दूसरे सीजन में उनके किरदार को एक ऐसे आदमी के रूप में जोड़ा गया था जो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …