नई दिल्ली। बिग बॉस 18 अपने 11वें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। इसी के साथ में चीजें और मुद्दे और भी गर्म होते जा रहे हैं। इसी के साथ शो में कॉम्पटीशन और भी मुश्किल होता जा रहा है और इमोशन्स कंटेस्टेंट पर हावी होते नजर आ रहे हैं। इस तरह सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
विवियन के अलावा कौन बना नया चहेता?
हालांकि अब सबका असली चेहरा भी धीरे-धीरे साफ हो रहा है। किसी को दोस्ती में धोखा मिल रहा है तो कोई प्यार के पेंच लड़ाता नजर आ रहा है। वैसे शो में अगर किसी कंटेंस्टेंट पर किसी की सबसे अधिक निगाहें टिकी हुई हैं तो वो विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा हैं। विवियन शुरू से ही बिग बॉस के लाडले बने हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे करणवीर मेहरा का पलड़ा भारी होता नजर आ रहा है। वहीं शुरुआत में एकदम बेखबर नजर आ रही चुम दरांग अब एक एक्टिव कंटेस्टेंट के तौर पर उभरी हैं।