सीरिया में राष्ट्रपति बशर असद के पतन के बाद राष्ट्रों ने सीरिया के नए शासकों के साथ संपर्क प्रयास तेज कर दिए हैं। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडर्सन सीरिया की राजधानी पहुंचने वालों में से एक थे, जहां उन्होंने ‘अपराधों के लिए न्याय और जवाबदेही’ पर जोर दिया। गीर पेडर्सन ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह एक विश्वसनीय न्याय प्रणाली के माध्यम से हो, और हमारे साथ कोई बदला न हो।
संयुक्त राष्ट्र के दूत गीर पेडर्सन ने दमिश्क की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रतिबंधों का शीघ्र अंत होगा ताकि हम वास्तव में सीरिया के निर्माण के लिए एक एकजुटता देख सकें।
विद्रोही नेता से मुलाकात की है तैयारी
वहीं विद्रोहियों के टेलीग्राम चैनल की तरफ से कहा जा रहा है कि उन्होंने विद्रोही नेता अबू मोहम्मद अल-जोलानी से मुलाकात की। कतर का एक प्रतिनिधिमंडल भी संक्रमणकालीन सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए सीरिया पहुंचा।