पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर अब राजद्रोह का मुकदमा चलेगा। उन पर राजनीतिक हस्तक्षेप, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ और अधिकारों के दुरुपयोग समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान आर्मी एक्ट के तहत हमीद का कोर्श मार्शल किया जाएगा। यह प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो गई है।
देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप
फैज हमीद पर राजनीतिक गतिविधियों पर शामिल होने, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने, पद और सरकारी सुविधाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ लोगों को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है।