नई दिल्ली। विपक्षी सांसदों द्वारा अपने मुद्दे उठाने की मांग के कारण लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं, दूसरी ओर विभिन्न मुद्दों पर सत्तारूढ़ और विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं, अडानी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।