नई दिल्ली। Vashu Bhagnani Cheating Case: फिल्मी दुनिया जितनी ग्लैमर से भरी और आलीशान दिखती है अंदर से उतनी ही विवादित और कानूनी मामलों के इर्द-गिर्द घूमती है। बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशक अली अब्बास जफर को लेकर कई महीनों से खबर चल रही है कि उन्होंने वासु भगनानी के साथ धोखाधड़ी की है। अब ये मामला मुंबई कोर्ट तक पहुंच गया है। अब कोर्ट ने बांद्रा पुलिस को अली अब्बास के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। आइए बताते हैं कि पूरा मामला।
वासु भगनानी ने क्यों लगाए आरोप?
दरअसल, प्रोड्यूसर वासु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी ने फिल्ममेकर अली अब्बास जफर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद अब कोर्ट ने मामले पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगनानी ने अली और उनकी टीम पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के दौरान धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और फर्जी सिग्नेचर करके करोड़ों रुपये की हेराफेरी के जैसे आरोप लगाए हैं।
पहले भी दर्ज कराया था मामला
वासु भगनानी ने पहले सितंबर 2024 में पुलिस से संपर्क किया था, हालांकि उस वक्त उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। नतीजा यह हुआ कि उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। मामले की गंभीरता और इसमें शामिल बड़ी रकम को देखते हुए, अदालत ने अधिक सबूत और कानूनी दस्तावेजों की मांग की है।